शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

राजेसुल्तानपुर मे खुब चलता है अवैध खनन

अवैध बालू खनन की तमाम शिकायतों के बाद एसडीएम जलालपुर के नेतृत्व में विशेष टीम ने आलापुर तहसील के कम्हरियाघाट पर मंगलवार देररात छापेमारी की। इससे वहां भगदड़ मच गई। टीम ने बालू से भरी 8 ट्रक मौके से बरामद कर लिया। जबकि 63 खाली ट्रक भी मौके पर खड़ी मिली। एक जेसीबी भी मौके से मिली।पुलिस ने सभी 72 वाहनों को अभिरक्षा में ले लिया। मामले में  राजेसुल्तानपुर थाने में तैनात दरोगासबरुद्दीन की तहफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। पिछले कुछ दिनों से टांडा, हंसवर, राजेसुल्तानपुर व हंसवर थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों सेअवैध बालू खनन की शिकायत प्राप्त हो रही थी।पूर्व में की गई इक्का दुक्का छापेमारी के बाद विधानसभा चुनाव व मतगणना का दौर समाप्त होते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पहले तहसील प्रशासन में फेरबदल किया। इसके बाद जलालपुर में तैनात की गईं एसडीएम शालिनी प्रभाकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।इसमें खनन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी फैजाबाद डॉ गौतम कुमार दिनकर को भी शामिल किया गया। दिनकर मंगलवार शाम को फैजाबाद से अकबरपुर पहुंचे, और इसके बाद एसडीएम जलालपुर के साथ राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट की तरफ निकल गए।एसडीएम आलापुर पंकज श्रीवास्तव, सीओ आलापुर आरके सिंह तथा तहसीलदार आलापुर राजकुमार के अलावा राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ हो लिए। सभी अधिकारियों ने एक साथ देर रात करीब 1 बजे सरयू नदी के कम्हरिया घाट पर छापा डाल दिया।इससे वहां अफरा तफरी मच गई। आधी रात केबाद हुई इस छापेमारी में हालांकि मौकेपर कोई व्यक्ति नहीं मिला, लेकिन बालू लदी 8 ट्रक टीम ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। नदी तट से कुछ दूरी पर ही 63 अन्य ट्रक भी लावारिस दशा में मिली।इससे इनके भी खनन में लिप्त होने की आशंका प्रकट हुई। किसी वाहन पर चालक मौजूद नहीं था। मौके से एक जेसीबी मशीन भी बरामद किया। बाद में सभी 72 वाहनों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा मेंले लिया। इस मामले में फैजाबाद के क्षेत्रीय खनन अधिकारी डॉ गौतम कुमार दिनकर ने बताया ‌‌की संबंधित मामले में केस दर्ज कराया जाएगा। इस बारे में आवश्यकप्रक्रिया अपनाई जा रही है। अवैध खनन जैसे मामलों पर प्रशासन की लगातार नजररहेगी।डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा ‌की अवैधबालू खनन के किसी भी मामले की शिकायत मिलने पर तत्काल छापेमारी कराई जाएगी। पूर्व में भी कई घाटों पर छापेमारी कराई गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इस बीच रात में सूचना मिलने पर कराई गई छापेमारी में यह सफलता प्राप्त हुई।राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट पर पकड़े गए अवैध बालू खनन के मामले में एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने सख्त कार्रवाई करते हुए राजेसुल्तानपुुर थाने के प्रभारीअनिल यादव को लाइन हाजिर कर दिया।गौरतलब है कि मंगलवार रात कम्हरियाघाट पर हुई छापेमारी में अवैध बालू खनन का मामला पकड़ा गया था। इसी को लेकर एसपी ने इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी अनिल को लाइन हाजिर करते हुए उपनिरीक्षक संदीप सिंह को थानाध्यक्षनियुक्त कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...