बुधवार, 26 अप्रैल 2017

नही है राजेसुल्तानपुर मे सामुदायिक शौचालय

चार लोगों को खुले में शौच को जाते पकड़ा
अंबेडकरनगर : जिला विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अकबरपुर विकासखंड की
अंबेडकरनगर : जिला विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अकबरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पहाड़पुर टड़वा ग्राम पंचायत में पहुंचे। यहां से गुजरी बड़ी नहर की पटरी पर चार लोग हाथ में पानी का डिब्बा लिए खुले में शौच को आगे बढ़ रहे थे। एडीओ पंचायत और पंचायत सचिव के साथ डीडीओ ने तेजी से उन्हें रोका और बाहर जाने की वजह पूछी। एक बुजुर्ग का जवाब सुनकर सभी ठहाके लगाने लगे। वह बोला साहब सब खाने पर पाबंदी लगाते हैं और आपने तो पखाने पर ही पाबंदी लगा दी है। घर में शौचालय खराब है, इसी लिए बाहर जा रहा हूं। इस दौरान बारी-बारी सभी ने बताया कि किसी के पास शौचालय नहीं है तो किसी का जर्जर हाल में है। यहां से निकलकर टीम गांव में पहुंची तो महिलाओं और बच्चों की टोली जगह-जगह मुआयना करती मिली। अधिकारियों को देखकर सभी ने बताया साहब यहां कोई भी खुले में शौच नहीं जाता।
विद्युतनगर : मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत खांसापहाड़पुर में
पहुंची निगरानी टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को रोककर खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित किया। गांव में बने शौचालयों का निरीक्षण कर उसका उपयोग करने का भी आह्वान किया। टीम के नोडल अधिकारी अवधेश गौतम, सहायक नोडल अधिकारी आरवाई धुरिया, प्रेरक पप्पू यादव व अवधेश ¨सह पटेल शामिल रहे।
राजेसुल्तानपुर : ब्लॉक जहांगीरगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरिया पंडित में खुली बैठक प्रधान विजय प्रताप यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्वच्छ भारत मिशन व अन्य ¨बदुओं पर चर्चा की गयी। नोडल अधिकारी डॉ. शिवकुमार वर्मा ने कहा कि शासन के निर्देश पर बैठक कर ग्रामीणों को खुले में शौचमुक्त के फायदे की जानकारियां दी जा रही हैं। पशु चिकित्सक राकेश चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र प्रजापति, आलोक ¨सह, अवधराज ¨सह, सुभाष प्रजापति, हरिकेश जायसवाल, दिलीप कुमार व शिवप्रसाद दुबे मौजूद थे।
- See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ambedkarnagar-15920425.html#sthash.NjvBv1Ts.dpuf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...