रविवार, 23 अप्रैल 2017

100 डायल ने बचायी 16 हजार से अधिक की जान

पूर्ववती सपा सरकार द्वारा शुरु की गई100 डायल पुलिस सेवा अपराध नियंत्रण में कारगर साबित हो रही है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 20 मिनट के भीतर आमतौर पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद तय कर रहे। इस सेवा के शुरू होने से अब तक लगभग 14 हजार मामले पुलिसकर्मियों द्वारा अटेंड किए जा चुके हैं। मौजूदा माह में ही अब तक कुल 34 पुलिस टीमों द्वारा 2600 से अधिक जगहों पर पहुंचकर लोगों की मदद तय की गई है।अपराध पर नियंत्रण के लिए पूर्व की सपा सरकार द्वारा प्रारंभ की गई डायल 100 सेवा से जिलेवासियों को व्यापक लाभ मिला है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 22 दिसंबर 2016 से शुरू हुई इस सेवा का लाभ लेने के लिए अब तक लगभग 14 हजार शिकायतें आईं। इनमें से सभी शिकायतों का निस्तारण हुआ है। योजना के तहत जिले को कुल 34 डायल 100 वाहन उपलब्ध कराए गए थे। इसमें अकबरपुर सीओ सर्किल में अकबरपुर कोतवाली को 3, बसखारी थाने को 2, सम्मनपुर थाने को 1 और बेवाना थाने को 1, टांडा सीओ सर्किल् के टांडा कोतवाली को 2, अलीगंज को 1, इब्राहिमपुर को 2 व हंसवर को 1, जलालपुर सीओ सर्किल के जलालपुर कोतवाली को 2, जैतपुर को 2, व मालीपुर थाने को 1,आलापुर सीओ सर्किल के आलापुर कोतवाली को 2, राजेसुल्तानपुर कोतवाली को 2 व जहांगीरगंज थाना को 1, भीटी सीओ सर्किल के भीटी थाने को 2, अहिरौली को 2 व महरुआ को 1 वाहन उपलब्ध कराए गए।सेवा के कुशल संचालन में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए 80 हेडकांस्टेबल, 80 कांस्टेबल व 80 चालक की तैनाती की गई है। इन्हें नियंत्रित करने के लिए कंट्रोल रूम में 2 दरोगा की तैनाती की गई है।विभागीय आंकड़ों के अनुसार योजना के शुभारंभ से लेकर अब तक 14 हजार शिकायतें आईं। इनमें दिसंबर 2016 में1940, जनवरी 2017 में 3830, फरवरी माह में 3018, मार्च माह में 3022 व अप्रैल माह में 21 अप्रैल तक 2642 शिकायतें आईं। इनमें से लगभग सभी वाहनों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया।इनमें से 3 हजार से अधिक शिकायतें मार्ग दुर्घटना, तो 4 हजार से अधिक चोरी व मारपीट की शिकायतें शामिल हैं।टीम ने भीटी, जलालपुर व अकबरपुर में एकएक आत्महत्या के प्रयास करने वालों कोसमय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई। 1500 से अधिक घरेलू हिंसा की शिकायत के निस्तारण में भी डायल 100 का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जलालपुर तहसील क्षेत्र के भियांव निवासी संग्राम निषाद ने बताया कि उसेतालाब में मछली पालन का पट्टा मिला हुआ है। विपक्षी तालाब पर जाने के के लिए मना करते हैं। इसे लेकर गत मार्च माह में विपक्षी एकजुट होकर मारपीट परउतारु हो गए। सूचना के लगभग 25 मिनट केअंदर 100 डायल से जुड़ी पुलिस टीम उनके गांव पहुंची।पुलिस मौके से न पहुंचती तो उसकी पिटाई कर दी जाती। उधर भीटी के गोविन्दापुर निवासी मदनलाल के मुताबिक भूमि विवाद मामले में विपक्षी 10 दिन पहले उनके परिजनों पर हमलावर हो गए। इस पर उन्होंने इसकी सूचना तत्काल डायल 100 सेवा को दी। 20मिनट भी नहीं बीते थे कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इसके चलते उनके साथ न्याय सुनिश्चित हो पाया।डायल 100 सेवा के प्रभारी सोमेश्वर सिंह ने बताया कि डायल 100 सेवा का जिले में कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जब से इस सेवा का संचालन शुरू हुआ है, अपराध में तेजी से कमीं आईं हैं। हाईवे पर पेट्रोलिंग के चलतेलूट, छिनैती जैसी वारदातों पर काफी हद तक अंकुश लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...