रविवार, 23 अप्रैल 2017

कब चौडा होगा राजेसुल्तानपुर जहागीरगज रोड

जनपद मुख्यालय से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है राजेसुल्तानपुर
अगर आपको अकबरपुर से राजेसुल्तानपुर पहुचना है तो शायद ही आपको बस मिले क्योकि सप्ताह मे सिर्फ तीन दिन ही अकबरपुर से राजे सुल्तानपुर के लिऐ बस चलती है|
जनपद अम्बेडकर नगर को राजेसुल्तानपुर से जोडने वाला एक मात्र रोड है जो इतना पतला और खराब हालत मे है
बसखारी से राजेसुल्तानपुर मार्ग है जो वाया जहागीरगज होकर जाता है परन्तु बसपा विधायक की निजी दुश्मनी के कारण इस मार्ग का चौडीकरण सिर्फ जहागीरगज तक ही करके छोड दिया गया
विकाश के पैमाने कहा ठहरता है राजेसुल्तानपुर
भारत बहुत तेजी से आगे बढ रहा है रोड अच्छे बन रहे है परन्तु जब भी बात राजेसुल्तानपुर की आती है तो जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारी बडी शालीनता से कहते है कि
"अभी वितीय कमी है " मुझे समझ नही आता सारी वितीय कमी राजेसुल्तानपुर मे ही क्यो आती है चौडीकरण करने का काम लगभग जनपद के सभी मार्गो का हो चुका है चाहे बात मालीपुर से बसखारी की हो या हसवर से नरियाव की हो या बरियावन से सुरहुरपुर की सारे रोड बन चुके पर जब भी यहा के लोग करते है तो हमेशा कोरा आश्वासन ही मिलता है
कुछ भी नही मिला राजेसुल्तानपुर को
अम्बेडकर नगर जनपद ने हमेशा ठगा है राजेसुल्तानपुर को जब नये विकाशखण्ड बनने की बात आती है तो अकबरपुर से सटे बेबाना को बना दिया जाता है रामनगर से जहागीरगज की दूरी मात्र 5किमी है परन्तु जरा देखिऐ दोनो ब्लाक है परन्तु यहा राजेसुल्तानपुर की दूरी 35 किमी पर कुछ भी नही है
कौन है जिम्मेदार
इस बदहाली के लिऐ राजेसुल्तानपुर के लोग खुद हि जिम्मेदार है वह हमेशा समझते है कि जनपद अम्बेडकर नगर के लोग उन्हे अपना मानते है परन्तु सच्चाई तो है कि हमेशा से अम्बेडकर नगर के लोगो ने हमारे विकाश को हमसे छीना है हमारे हक को हम से विमुक्त कर दिया
जागो राजेसुल्तानपुर जागो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...