बुधवार, 31 मई 2017

संदिग्ध हालात में महिला की मौत

जहांगीरगंज थाना अन्तर्गत शहाबुद्दीनपुर गांव में सोमवार देर शाम एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पाया गया। मायके पक्ष ने जहां हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है, वहीं ससुरालवालों का कहना है कि महिला लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थी। उसका इलाज भी चल रहा था। इसी से उसकी मौत हुई है। मायके पक्ष की मांग पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव निवासिनी सुलेखा (32) पत्नी इंद्रजीत का शव घर में पाया गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। इसी बीच सूचना पर महिला के मायके राजेसुल्तानपुर थाना अनतर्गत माधवपुर गांव से भी परिवारीजन मौके पर पहुंच गए।

मायके पक्ष के लोगों ने सुलेखा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है। 

उधर मृतका के पिता लालचंद्र ने बताया कि सुलेखा का विवाह वर्ष 2003 में इंद्रजीत के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होता रहता था। कई बार सुलेखा मारपीट से ऊबकर मायके भी आई।

हालांकि बाद में सुलह समझौता कराकर उसे ससुराल भेज दिया गया। ससुराल पक्ष का कहना है कि सुलेखा को फेफड़े से संबंधित बीमारी थी। उसका इलाज आजमगढ़ जनपद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उधर एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 30 मई 2017

नकल कराने वाले पाण्डे जी राजेसुल्तानपुर के निकले

जीआरपी इलाहाबाद को प्रतियोगी परीक्षाओंमें हाईटेक तरीके से नकल कराने वाले रैकेट के सरगना को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है.पिछले पांच माह से फरार चल रहे नकल रैकेट के सरगना राधेश्याम पाण्डेय पर एसपी जीआरपी ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. इसकी गिरफ्तारी जीआरपी और सिविल पुलिस ने अम्बेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अन्तर्गत बड़की पण्डौरी गांव से हुई.नकल रैकेट का सरगना तेलियरगंज में प्राचीआईटी सल्यूशन के नाम से एक इंस्टीट्यूट भी चलाता है. हालांकि पाण्डेय की गिरफ्तारी के बाद भी रैकेट से जुड़ा का एकअन्य सदस्य राजीव सिंह अभी भी फरार है.बता दें कि जीआरपी ने आठ जनवरी 2017 को इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक से प्रतियोगी परीक्षाओं में हाईटेक तरीके से नकल कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया था.

सोमवार, 29 मई 2017

top 10 english news channel in india



  • Republic Tv.
  • India Today.
  • .DD News
  • NDTV 24x7.
  • News 9.
  • NewsX
  • Times Now.
  • WION.

36 घंटे से 2 लाख आबादी बिजली से वंचित

Two lakh population deprived of electricity from 36 hours

ब‌िजलीPC: symbolic

शुक्रवार देर रात आई आंधी के चलते 36 घंटे बाद तक जिले की लगभग दो लाख की आबादी विद्युत आपूर्ति से वंचित है। इससे कृषि के साथ ही घरेलू व व्यवसायिक कार्यों पर भी व्यापक असर पड़ा है। उपभोक्ताओं ने पावर कॉरपोरेशन कर्मचारियों की मनमानी पर नाराजगी का जताई है। 
गौरतलब है कि आंधी व बारिश के चलते न सिर्फ अकबरपुर नगर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में विद्युत खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके अलावा पेड़ों के धराशायी होने से जगह-जगह तार भी टूट गए थे। इससे लगभग समूचे जनपद की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी।

अकबरपुर नगर की आपूर्ति शनिवार दोपहर तक बहाल कर दी गई लेकिन ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी गड़बड़ी के चलते रविवार देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। महरुआ प्रतिनिधि के अनुसार महरुआ फीडर से जुड़े गंगापुर, बेला, बरई का पूरा, पतौना, सेहरा जलालपुर, अभयचंदपुर, गोविंदापुर, घनेपुर, बरामदपुर जरियारी, हीड़ी पकडिय़ा, कुर्चा, सेमरी, मंशापुर, मीरपुर, पखनपुर, पतीवा व सारंगपुर समेत 28 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरफ ठप हो गई।

नतीजतन इससे लगभग 40 हजार आबादी प्रभावित हुई। उपभोक्ता राजितराम, राधेश्याम, महेंद्र कुमार, धनंजय, जगन्नाथ ने पावर कॉरपोरेशन अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आपूर्ति बहाल न होने से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

आलापुर प्रतिनिधि के अनुसार रामनगर, जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी रविवार देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। मालीपुर व धवरुआ क्षेत्र में भी जगह-जगह तार टूटने व खंभे क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित रही। कुछ ऐसा ही हाल भीटी, जलालपुर व टांडा तहसील क्षेत्रों में भी रहा। इससे लगभग दो लाख आबादी को रविवार देर शाम बिजली नहीं मिल सकी।
 
विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से संबंधित क्षेत्रों में एक तरफ जहां कृषि संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई, वहीं घरेलू व व्यावसायिक कार्य भी प्रभावित हुए। टांडा, जलालपुर व जहांगीरगंज क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल न होने से न पावरलूमों की खटरपटर बंद रही बल्कि आटा चक्की समेत वेल्डिंग के कार्य भी नहीं हो सके।

उपभोक्ताओं ने पावर कॉरपोरेशन अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त खंभों के स्थान पर दूसरा खंभा लगाए जाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इसका खामियाजा संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।

पावर कॉर्पोरेशन के अधिशाषी अभियंता मुकेश बाबू ने बताया कि क्षतिग्रस्त खंभों के स्थान पर नए खंभे लगाए जाने व टूटे तारों को ठीक कराने का कार्य चल रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में गड़बड़ी दूर कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है। शीघ्र ही अन्य क्षेत्रों में भी गड़बड़ी दूर कर दी जाएगी।

रविवार, 28 मई 2017

आधी तुफान के बाद अधेरे मे राजेसुल्तानपुर कस्बा

राजेसुल्तानपुर कस्बा की जनसख्या 28,893 है परन्तु जैसे ही थोडी ही देर आधी तुफान आता है तो पूरे कस्बा की ही लाइट गायब हो जाती है
पूरे राजेसुल्तानपुर को 18 वार्डो मे बाटा गया है परन्तु अधिक जनसख्या अधिक होने के कारण भी बडी परेशानी की सामना करना पडता है

List of cities in Uttar Pradesh by population


The Indian state of Uttar Pradesh borders with Nepal and the Indian states of BiharJharkhandChhattisgarhMadhya PradeshRajasthanHaryanaUttarakhand and National Capital Territory of Delhi. The Himalayas lies in the north of the state and the Deccan Plateau is at the south. In between them, the river GangesYamunaGhaghra flow eastwards. Uttar Pradesh can be divided into two distinct regions, Southern hills and Gangetic plain. Uttar Pradesh is divided into 75 districts under 18 divisions.[1] As of 2011, with an estimated population of 199,581,477. Uttar Pradesh is the most populous state in India.[2] Uttar Pradesh occupies 6.88 percent of the India's land surface area but is home to 16.49 percent of the India's population.[3][4] As of 2011, 64 cities in the state had a population of over 100,000 people. Kanpur is the largest city with 1,640 square kilometres (630 sq mi) area having an approximate population of over 3 million which comes under Kanpur Metropolitan Area.[5] The smallest city with a population over 100,000 people was Kakrala in Badaun district with a population of 100,080 people according to 2011 census figures.

Census of Uttar Pradesh[edit]

The census in India is conducted by the Office of the Registrar General and Census Commissioner under the Ministry of Home Affairs, and is one of the largest administrative tasks conducted by a federal government.[6] The latest population figures are based on data from the 2011 census of India. Uttar Pradesh has both a large population and a high population growth rate.[5]During the decade from 1991 to 2001 its population increased by over 17.8%.[5]
The state's 2001–2011 decennial growth rate (including Uttrakhand) was 20.09%, higher than 1991–2001 rate of 17.8% and also higher than the national rate of 17.64%.[7] As of the 2001 Indian census, about 80% of Uttar Pradesh's population is Hindu, while Muslims make up around 18.4% of the population. The population density is 828 people per square kilometre, making it one of the densest states in the country.[5] The sex ratio as of 2011, at 908 women to 1000 men, is lower than the national figure of 940. Uttar Pradesh has the existing of the caste system among the Hindus who constitute vast variety of population.[citation needed]
The high population of state have resulted in the growth of large settlements caste in compact regions in Uttar Pradesh, it includes AhirsKurmis and BhumiharsScheduled castes and Harijans who also exist in state.[citation needed] Because of both a large population and a high population growth rate, Uttar Pradesh figure among the list of states with large number of people living below poverty line.[8] The latest estimates released by the Planning Commission for the year 2004-05 reveals that Uttar Pradesh has the largest BPL population, with 59 million people living below the poverty line.[8]

Cities and towns[edit]

The total geographical area of Uttar Pradesh is 240,928 square kilometres (93,023 sq mi).[2] As per census data 2011, the total population of Uttar Pradesh is: 199,581,477.[2]

RankNameDistrictType*Population 2011[9][10]Male[11]Female[11]Population
below 5 yrs[11]
Literacy Rate[11]
1KanpurKanpurUA2,920,0671,584,9671,335,100266,33683.98
2LucknowLucknowUA2,901,4741,518,9511,382,523289,37584.72
3GhaziabadGhaziabadUA2,358,5251,256,7831,101,742308,71793.81
4AgraAgraUA1,746,467942,441804,026210,03664.61
5VaranasiVaranasiUA1,435,113761,060674,053157,48280.31
6MeerutMeerutUA1,424,908754,857670,051176,77078.29
7AllahabadAllahabadUA1,216,719655,734560,985112,02386.06
8BareillyBareillyUA979,933522,385457,548104,56070.97
9AligarhAligarhUA909,559482,828426,731118,77870.54
10MoradabadMoradabadCity889,810466,432432,378110,37670.65
11SaharanpurSaharanpurCity703,345371,858331,48788,50177.94
12GorakhpurGorakhpurUA692,519365,148327,37165,07885.64
13AyodhyaFaizabadUA642,381352,577289,80483,53088.58
14JhansiJhansiUA549,391292,497256,89456,23084.41
15MuzaffarnagarMuzaffarnagarCity494,792261,338233,45464,69680.99
16MathuraMathuraUA454,937244,333210,60456,26777.11
17BudaunBudaunUA369,221188,475179,74642,61383.00
18RampurRampurUA359,062182,325166,73741,76979.56
19ShahjahanpurShahjahanpurUA356,103183,087163,01638,73679.81
20Farrukhabad-cum-FategarhFarrukhabadUA318,540164,630145,91039,94475.60
21Maunath BhanjanMauCity279,060143,273135,78740,65178.60
22HapurHapurCity262,801139,694123,10736,71475.34
23NoidaNoidaCity259,160139,074120,08625,43688.58
24EtawahEtawahCity256,790135,829120,96128,92282.89
25Mirzapur-cum-VindhyachalMirzapurUA245,817131,534114,28329,61977.85
26BulandshahrBulandshahrUA235,310125,549111,76130,88678.37
27SambhalSambhalCity221,334116,008105,32634,27949.51
28AmrohaAmrohaCity197,135102,80494,33126,85563.88
29HardoiHardoiUA197,046104,20192,84521,71983.27
30FatehpurFatehpurCity193,801101,62092,18122,07877.69
31RaebareliRaebareliCity191,62599,84491,21218,86682.97
32OraiJalaunUA190,625101,43489,19120,42483.35
33SitapurSitapurUA188,23099,12989,10119,72183.02
34BahraichBahraichCity186,24198,52987,71222,82875.3
35ModinagarGhaziabadUA182,81197,33585,47621,44187.03
36UnnaoUnnaoCity178,68194,08084,60118,60483.72
37JaunpurJaunpurCity168,12888,70479,42418,03382.11
38LakhimpurLakhimpur KheriUA164,92588,90877,01718,17483.80
39HathrasHathrasUA161,28986,02875,26120,27978.05
40BandaBandaUA160,43285,47374,95918,31783.61
41PilibhitPilibhitUA160,14684,54675,60016,08972.30
42MughalsaraiChandauliUA154,69281,52473,16819,05578.08
43BarabankiBarabankiUA154,69277,76669,06516,09381.15
44KhurjaBulandshahrUA142,63675,38467,25220,07272.75
45GondaGondaUA138,92971,47567,45415,60880.32
46MainpuriMainpuriUA133,07869,78863,29016,37185.66
47LalitpurLalitpurCity133,04169,54863,49316,19383.96
48EtahEtahUA131,02369,44661,57715,89085.62
49DeoriaDeoriaCity129,57067,75461,81613,82193.73
50UjhaniBudaunUA126,00064,00062,00017,61387.00
51GhazipurGhazipurUA121,13663,68957,44713,98684.97
52SultanpurSultanpurUA116,21161,06255,14912,36887.61
53AzamgarhAzamgarhUA116,16560,67855,48713,28786.27
54BijnorBijnorUA115,38160,65654,72514,49977.90
55SahaswanBudaunUA114,92159,42155,50015,64471.00
56BastiBastiCity114,65160,12654,52512,56885.29
57ChandausiSambhalCity114,25460,23854,01614,41772.63
58AkbarpurAmbedkar NagarCity111,59457,56054,03414,03776.94
59BalliaBalliaUA111,28759,34051,94711,52286.65
60TandaAmbedkar NagarUA109,53955,94653,59316,14769.25
61Greater NoidaGautam Budh NagarCity107,67658,66249,01415,51786.54
62ShikohabadFirozabadCity107,30057,01750,28312,95681.68
44ShamliShamliCity147,23357,23649,99713,72481.97
64KhairAligarhCity102,10654,33548,77113,38671.44
65KasganjKasganjCity101,24153,50747,73413,04378.56
* UA=Urban agglomeration, CT=Census Town

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...