बुधवार, 3 मई 2017

तेज रफ्तार जीप से कुचलकर वृद्धा की मौत राजे सुलतानपुर

तेज रफ्तार जीप की टक्कर से एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में छह लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बाइक सवारों ने हेल्मेट नहीं पहना था।
 
बस्ती जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत कलवारी निवासिनी इसरावती (60) पत्नी मुन्नीराम सोमवार सुबह टांडा में सड़क पार कर ही थी। इसी दौरान उधर से गुजर रही तेज रफ्तार जीप ने टक्कर मार दी। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में उसे पहले सीएचसी टांडा फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  उधर, अकबरपुर थाना अंतर्गत फत्तेपुर गांव निवासी शिवम गुप्ता (17) पुत्र संजय मंगलवार सुबह बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया, वह बाइक से अकबरपुर आ रहा था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसी थाना अंतर्गत कोडरा गांव निवासी रामजीत (32) पुत्र जगदीश को सोमवार देर शाम गांव के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। वह बाइक से अकबरपुर से घर जा रहा था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, राजेसुल्तानपुर कोतवाली अंतर्गत कौरा गांव निवासी महेंद्र (45) पुत्र पारसनाथ सोमवार देर शाम गांव के निकट पिकअप की टक्कर लगने से घायल हो गया, वह बाइक से राजेसुल्तानपुर नगर से घर जा रहा था। उसे पहले सीएचसी राजेसुल्तानपुर फिर जिला अस्पताल  आजमगढ में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर, अकबरपुर थाना अंतर्गत कटरिया गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम (27) पुत्र मोहम्मद मोहसिन मंगलवार सुबह अकबरपुर बस स्टेशन के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया।

वहीं, सम्मनपुर थाना अंतर्गत सम्मनपुर निवासी दारा (20) पुत्र अशरफीलाल सोमवार दोपहर सम्मनपुर बाजार में सड़क पार करते समय जीप की टक्कर लगने से घायल हो गया। इसी थाना अंतर्गत असउवापार गांव निवासी शिवम (16) पुत्र बृजेंद्र सोमवार देर शाम जीप की टक्कर लगने से घायल हो गया, वह बाइक से सम्मनपुर से घर जा रहा था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...