सोमवार, 1 मई 2017

फूड पॉयजनिंग से राजेसुल्तानपुर मे 10 बच्चे बीमार

राजेसुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र के चांडीपुर गांव में आई बारात में भोजन करने से 4 बच्चों समेत कुल 10 लोगों की तबियत अचानक खराब हो गई। इससे संबंधित परिवार में अफरातफरी मच गई। फूड पॉयजनिंग से बीमार हुए लोगों को तत्काल एंबुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी बीमार लोग दो दलित परिवार से जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार चांदीपुर गांव निवासी संगम पांडेय की पुत्री के विवाह के लिए शनिवार को बारात आई  थी।बारातियों व घरातियों के भोजन करने केबाद काम में जुटे दलित बालकृष्ण व रामसिंगार के परिजनों ने भी भोजन किया। इसके बाद वे सभी अपने घर चले गए।रात में अचानक दोनों परिवार के उन 10 लोगों की तबियत बिगड़ गई, जिन्होंने वैवाहिक आयोजन में भोजन किया था।उल्टी, दस्त व पेट दर्द से जब एक एक कर सभी लोग परेशान होने लगे तो दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। सूचना परएंबुलेंस गांव पहुंची और सभी को लेकर राजे सुल्तानपुर सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रभवितों को  तत्काल उच्च स्तर पर इलाज की जरूरत है।इसके बाद सभी 10 प्रभावित लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसमें इंद्रावती (40) पत्नी बालकृष्ण सहित मधु (18), अंशिका (14), महिमा (16), नेहा(13), मोनिका (5), अनामिका (10) पुत्रीगण बालकृष्ण व दिव्यांशु (9) पुत्र बालकृष्ण के अलावा रामसिंगार की पुत्री अंतिमा (17) व प्रतिमा (12) शामिल हैं।  जिला अस्पताल में उपचार के बाद सभी कीहालत खतरे के बाहर है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉयजनिंग का प्रतीत हो रहा है। उधर राजेसुल्तानपुर कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। कोई तहरीर आई तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...