सोमवार, 8 मई 2017

Two killed and six injured in accidents

सड़क दुर्घटना चिन्ह।PC: symbolic

चिकित्सक को दिखाकर घर लौट रहे बाइक सवार दंपती के सामने अचानक वनरोज के आ आने से वे सड़क पर गिर पड़े। इसमें महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं जबकि पति को मामूली। दोनों को सीएचसी जलालपुर ले जाया गया महिला को मृत घोषित कर दिया गया। उधर अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में एक अज्ञात वृद्ध की मौत और छह लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बाइक सवार घायलों ने हेल्मेट नहीं पहना था। थाना क्षेत्र बसखारी अंतर्गत बसखारी निवासी रामसागर (38) अपनी पत्नी मीरा गुप्ता (34) को इलाज के लिए रविवार सुबह बाइक से जलालपुर नगर लाया था।

यहां चिकित्सक को दिखाने के बाद वे दोनों वापस घर जाने लगे। जलालपुर-बसखारी मार्ग स्थित अशरफपुर मजगवां गांव के निकट अचानक सड़क पर वनरोज आ गया जिससे बाइक टकरा गई। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। मीरा के सिर में गंभीर चोटें आईं जिससे वह बेहोश हो गई जबकि रामसागर को मामूली चोट आई।

आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को सीएचसी जलालपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने मीरा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसओ परमानंद राम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी में शनिवार देर रात किसी वाहन से कुचलकर एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई।

 सम्मनपुर थाना अंतर्गत कुर्कीबाजार निवासी राममनोहर (65) पुत्र जगराम रविवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, वह घर के निकट सड़क पार कर रहा था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

उधर आलापुर थाना अंतर्गत अशरफाबाद निवासी रामसुरेश (50) पुत्र जगरूप शनिवार देर शाम जीप की टक्कर लगने से घायल हो गया, वह बाइक से आलापुर से घर जा रहा था। उसे सीएचसी रामनगर ले जाया गया जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 मालीपुर थाना अंतर्गत बसौली गांव निवासी नन्कू (56) पुत्र रामनरायन को शनिवार देर शाम गांव के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। वह बाइक से अकबरपुर से घर जा रहा था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, राजेसुल्तानपुर कोतवाली अंतर्गत राजेसुल्तानपुर कस्बा लोहिया नगर मोहल्ला निवासिनी शोभावती (46) पत्नी भीमल रविवार सुबह घर के निकट राजेसुल्तानपुर दोहरीघाट सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर, अकबरपुर थाना अंतर्गत घाघूपुर गांव निवासिनी लालमती (45) पत्नी राजेंद्र को रविवार सुबह गांव के निकट सड़क पार करते समय बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इनके अलावा बेवाना थाना अंतर्गत बासगांव निवासी इंतजार अहमद (32) पुत्र शाहआलम शनिवार देर शाम बाइक से अकबरपुर से घर जाते समय गांव के निकट जीप की टक्कर लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...