रविवार, 21 मई 2017

अयोध्या और कोरिया का रिश्ता

अयोध्या भगवान राम की जन्म स्थली है. जो राम की वजह से शायद इतनी चर्चा में नहीं रहती जितनी की राम मंदिर की वजह से. अयोध्या का नाम राजनीतिक कारणों से चर्चा में ज्यादा रहता है. कई राजनीतिक पार्टियां राम मंदिर मुद्दे पर कई बार अपनी रोटियां सेकती हैं.आज हम आपको अयोध्या के बारे में कुछ ऐसी बाते बतायेंगे जो शायद आप न जानते हो. अक्सर अयोध्या में बहुत से विदेशी पर्यटक आते है. क्या आप जानते हैं, अयोध्या का सम्बन्ध किस और देश से है. इसका कनेक्शनकोरियासे है. यह जानने के बाद आप सोच रहे होंगे, भला अयोध्याका कनेक्शन कोरिया से कैसे हो सकता है? यह सम्बन्ध कोई आज का नहींबल्कि 2000 साल पहले का है.Dainikbhaskarआप सभी जानते हैं कि भगवान राम को 14 साल कावनवास हुआ था. क्या आप जानते हैं, अयोध्या की ऐसी राजकुमारी है, जो यहां से कोरिया तक पहुंच गयी. मतलब जिसका जीवन शुरू तो भारत में हुआ लेकिन मृत्यु कोरिया में हुई. आज भी कोरिया से हर साल लाखोंलोग उन्हें श्रद्धांजलि देने यहांआते हैं. हम बात कर क्वीन हेओ-ह्वांग-ओके की. रानी हेओ के मृत्यु 157 साल की उम्र में होगयी थी.wikkimediaदरअसल राजकुमारी एक पत्थर लेकर अयोध्या से कोरिया की यात्रा पर गयी थी. दरअसल उस समय लोग अपने नाव को संतुलनमें रखने के लिए पत्थर अपने साथ ले जातें थे. महापुरुषों के मुताबिक़वो इस पत्थर के सहारे सुरक्षित कोरिया पहुंचगयी. कोरिया पहुंचने परउन्होंनेग्युंवां के राजा सुरोसे शादी कर ली. शादी के वक़्त किंग सुरो की उम्र महज 16 साल की थी. इसी कारण कोरिया के 70 लाख लोग से भी ज्यादा लोग राम जन्म-भूमि को अपनी मातृभूमि मानते हैं.Vedic cafeकोरिया के ज़्यदातर लोग मानते हैं कि रानी हेओ ने ही, कोरिया में राजघरानो की स्थापना की. कोरिया में आज भी जुड़वा मछली का पत्थर है, जिसे राजकुमारी अपने साथ ले के आयी थी. यह पत्थर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह है. रानी हेओ के वंशज आज भी न केवल कोरिया में बल्कि पूरी दुनिया में भी उच्च पदों पर आसीन है. इस वंश को कारक वंश कहते है.कोरिया के लोग मानते हैं कि भारत से सिर्फ उनके व्यापारिक सम्बन्ध ही नहीं, बल्किजीन का सम्बन्ध है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...