मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

5 दिन से अन्धेरे मे कस्बा राजेसुल्तानपुर

ससे लगभग तीन हजार की आबादी 20 घंटे से बिना बिजली के है। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में राजेसुल्तानपुर, नरियांव व शुकुलबाजार क्षेत्र के भी चार ट्रांसफार्मरों ने इसी अवधि में उपभोक्ताओं का साथ छोड़ दिया। इससे भी लगभग तीन हजार आबादी प्रभावित हुई। उधर, जिले के भीटी, महरुआ, इल्तिफातगंज, ऐनवां आदि क्षेत्र में छह ट्रांसफार्मर शनिवार को बिगड़ गए।

इससे लगभग पांच हजार आबादी को पूरी रात विद्युत आपूर्ति के बिना ही रहना पड़ा। अकबरपुर के अमित चतुर्वेदी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब तक जर्जर हो चुके उपकरणों को ठीक नहीं कराया जाता, आपूर्ति में सुधार नहीं हो सकता।

अकबरपुर के ही शहाब परवेज व रईस अहमद ने कहा कि ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है लेकिन संबंधित अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जलालपुर के राधेश्याम व संतोष ने कहा कि ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता।

इसके चलते ही ट्रांसफार्मर अक्सर जवाब दे जाते हैं। पावर कॉर्पोरेशन के अधिशाषी अभियंता मुकेश बाबू ने बताया किट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। साथ ही जर्जर तारों को बदलवाने का भी कार्य चल रहा है। उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...