शनिवार, 22 अप्रैल 2017

राजेसुल्तानपुर पुलिस अब राशन बटेगी

राजेसुल्तानपुर अंबेडकरनगर : अब पुलिस की मौजूदगी में खाद्यान्न का वितरण होगा। यह आदेश एसडीएमने ग्राम प्रधान, कोटेदार व जनता के मध्य उपजे विवाद को निस्तारित करते हुए दिया। कोतवाली राजेसुल्तानपुर के गांव मांझा कम्हरियाघाट में उचित दर विक्रेता के विरुद्ध ग्राम प्रधान की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न न देकर कालाबाजारी करने की शिकायत की थी। इसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने उचित दर विक्रेता को तलब करके पूछताछ की। मामला गंभीर देख एसडीएम ने राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष कोअपनी मौजूदगी में हमेशा खाद्यान्न वितरण कराने का आदेश दिया, जिस पर ग्राम प्रधान ने एतराज जताते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करके इस आदेश को मनमाना बताते हुए उचित दर विक्रेता के खिलाफ जांच करके कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष संदीप ¨सह ने बताया कि एसडीएम का निर्देश मिला है उसका अनुपालन किया जाएगा। एसडीएमपंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में खाद्यान्न वितरण का आदेश दिया गया है।-------दस किमी का चक्कर लगाने पर भी नहीं मिलता खाद्यान्न- आलापुर : यूं ही नहीं माझा कम्हरिया घाट के ग्रामीणों का गुस्सा उचित दर विक्रेता के खिलाफ फूट पड़ा। दो दशक पूर्व घाघरा नदी में आयी भीषण बाढ़ सेयहां का एक पुरवा नदी में समा गया। प्रशासन ने यहां के लोगों को बचा करके बंधे पर शरण दी, जो दस किलोमीटर दूर सरकारीखाली पड़ी भूमि खरुवइयां में आकर बस गए और वर्तमान में इनकी संख्या दर्जनों में है, लेकिन खाद्यान्न का वितरण व मतदान मांझा कम्हरिया घाट में ही होता है। प्रधान सहित ग्रामीणों का आरोप है उचित दर विक्रेता खाद्यान्न 10 किलोमीटर दूर देता है तथा बिलंब होने पर डांटकर भगा देता है। हम लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। उचित दर विक्रेता अंगद गुप्त ने बताया कि हम खाद्यान्न गांव में ही वितरित करते हैं। प्रधान कमला यादव ने बताया कि एसडीएम आरोपों की जांच कराने को तैयार नहीं हैं। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे तथा प्रधान संघ में भी उठाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...