बुधवार, 7 जून 2017

उचक्कों ने पार किए एक लाख की नगदी व आभूषण

जलालपुर व राजेसुल्तानपुरके बाशिंदो के साथ हुई वारदात
अमर उजाला ब्यूरो
जलालपुर/राजेसुल्तानपुर। दिल्ली व लुधियाना से कमाकर घर लौट रहे जैतपुर व राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के दो लोगों का उचक्कों ने लगभग 50 हजार रुपये नगदी के अलावा लगभग 40 हजार के आभूषण पार कर दिए। बाद में दोनों पीड़ितों ने संबंधित थाने में पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। 
जलालपुर प्रतिनिधि के अनुसार जैतपुर थाना अन्तर्गत फुलवारी गांव निवासी मनोज कुमार दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है। सोमवार देर रात वह ट्रेन द्वारा दिल्ली से लखनऊ पहुंचा और वहां से वह बस द्वारा अकबरपुर पहुंचा। मंगलवार सुबह मनोज मैजिक वाहन से जलालपुर गया। जब उसने किराया देने के लिए बैग खोला, तो कपड़े में लिपटा रुपया नदारद था। इससे वह सन्न रह गया। मनोज के अनुसार बैग में 48 हजार रुपये थे, जिसे उचक्कों ने पार कर दिया। बाद में पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। 
उधर राजेसुल्तानपुर प्रतिनिधि के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना अन्तर्गत फरीदपुर गांव निवासी अनिरुद्ध लुधियाना में नौकरी करता है। सोमवार को वह ट्रेन से आजमगढ़ स्थित ससुराल पहुंचा। यहां से पत्नी को साथ लेकर बस द्वारा राजेसुल्तानपुर थाना अन्तर्गत पदमपुर बाजार आया। यहां से ऑटो रिजर्व कर घर जाने लगा। घर पहुंचकर जब उसने बैग खोला, तो सोने का मंगलसूत्र, सोने का झाला व चांदी की पाजेब समेत लगभग 40 हजार रुपये के आभूषण नदारद थे। पीड़ित ने ऑटो चालक पर आभूषण गायब करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। एसओ संदीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...