शुक्रवार, 2 जून 2017

खेत में बिजली गिरने से किसान की मौत

The death of the farmer due to fall of celestial electricity in the field

आकाशीय बिजलीPC: symbolic

भीषण गर्मी के बीच बुधवार शाम आई आंधी के बाद गरज-चमक के साथ ही बूंदाबांदी हुई। भीटी थाना अंतर्गत रानीपुर गांव में खेत में काम करने के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक युवा किसान की मौत हो गई। उधर, तेज आंधी के चलते जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहां आधा दर्जन पेड़ व विद्युत खंभे गिर गए, वहीं एक दर्जन से अधिक टीन शेड उड़ गए। विद्युत खंभे गिरने से संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई।
इससे लगभग 20 हजार आबादी प्रभावित हुई। बुधवार दोपहर बाद से काले बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे। इससे बढ़ते तापमान से लोगों को कुछ राहत मिली। बारिश होने की उम्मीद के बीच शाम होते-होते तेज धूल भरी आंधी चलने लगी। जिले के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई।

उधर,  भीटी थाना अंतर्गत रानीपुर मोहन गांव निवासी धनराज (30) पुत्र रामसुभग खेत में प्याज की खोदाई कर रहा था। इसी बीच गरज-चमक के साथ बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। धनराज को सीएचसी भीटी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, तेज आंधी के चलते जिले के विभिन्न क्षेत्रों में न सिर्फ पेड़ व विद्युत खंभे धराशा गिर गए बल्कि कई टीन शेड भी उड़ गए। अकबरपुर नगर के मीरानपुर में लंबू व अच्छेलाल का टीन शेड उड़ गया। भीटी क्षेत्र में रामफेर व जगन्नाथ के घर के बाहर लगा टीन शेड उड़ गया।

महरुआ-भीटी मार्ग पर दो पेड़ गिर गए। अकबरपुर-जलालपुर मार्ग, पहितीपुर मार्ग व टांडा मार्ग पर भी पेड़ गिर गए। इसके अलावा राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज व भीटी तहसील क्षेत्रों में कई स्थानों पर विद्युत पोल गिरने से संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई। इससे लगभग 20 हजार आबादी प्रभावित हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 25 Most Beautiful Indian Girls

Do you know who the most beautiful women in India are? Well, there are certain names that seem to be eternal. These names are known not ju...